बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहने की संभावना है।

फेडरल रिजर्व की मिनट में मॉनीटरी पॉलिसी में अधिक छूट नही दिये जाने के संकेत के बाद एलएमई में अधिकांश बेस मेटल की कीमतों में गिरावट हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि छोटी अवधि में अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान होने के बावजूद वे व्यापार को लेकर चीन का विरोध करते रहेंगे, क्योंकि चीन ने दशकों से अमेरिका को धोखा देता आया है।
तांबे की कीमतें सीमित दायरे में रह सकती है और कीमतों को 441 रुपये पर सहारा और 450 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकती है। चिली की कोडेल्को ने कहा है कि वह अपने वेटानास स्मेल्टर को बंद कर दिया है। इंटरनेशनल कॉपर स्टडी ग्रुप के अनुसार विश्व स्तर पर रिफाइंड तांबा बाजार में अप्रैल के 1,24,000 टन तांबे की कमी की तुलना में मई 62,000 टन की कमी रही है।
जिंक की कीमतों के 184 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 189 रुपये तथा एल्युमीनियम की कीमतों के 138 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 141 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। चीन की प्रमुख एल्युमीनियम उत्पादक कंपनी शिन्फा ग्रुप ने शिजिंयांग प्रान्त में अपने एक प्लांट में विस्फोट के बाद उत्पादन बंद कर दिया है।
लेड की कीमतों के 153-158 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। निकल की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है और कीमतों के 1,140 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 1,100 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2019)