बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहने की संभावना है।

तांबे (सितंबर) की कीमतें निचले स्तर से उछाल दर्ज कर सकती हैं और कीमतें 440 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 445 रुपये तक बढ़ सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा चीन के साथ व्यापार करार की उम्मीद से आज तांबे की कीमतों में बढ़त दर्ज की गयी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कल कहा कि चीन के साथ व्यापार करार की उम्मीद है और चीन इस विवाद को समाप्त करने के लिए गंभीरता से विचार करेगा। लेकिन व्यापार युद्ध पर अनिश्चितता बरकरार रहने की संभावना से कीमतों में बढ़त सीमित रह सकती है। जुलाई महीने में चीन द्वारा रिफाइंड तांबा कैथोड का आयात पिछले महीने की तुलना में 37.6% की बढ़ोतरी के साथ 2,92,201 रुपये हुआ है लेकिन वर्ष-दर-वर्ष 8% की गिरावट हुई है।
जिंक की कीमतों के 180 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 185 रुपये और लेड की कीमतों के 152 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 157 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। निकल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों को 1,110 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 1,125 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। एल्युमीनियम की कीमतों के 135 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 140 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2019)