सीमित दायरे में रह सकती हैं बेस मेटल की कीमतें - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के सीमित दायरे रहने की संभावना है।

तांबे (सितंबर) की कीमतें निचले स्तर से उछाल दर्ज कर सकती हैं और कीमतें 440 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 445 रुपये तक बढ़ सकती है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध पर अनिश्चितता बरकरार रहने के कारण लंदन में आज तांबें की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी है। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि व्यापार को लेकर उसे अमेरिका से कोई नयी बातचीत नही हुई है और उम्मीद है कि अमेरिका कोई कार्रवाई करने से पहले व्यापार विवाद को समाप्त करने के लिए गंभीरता से विचार करेगा।
जिंक की कीमतों के 180 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 186 रुपये और लेड की कीमतों के 153 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 158 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। निकल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों को 1,110 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 1,125 रुपये के स्तर पर अड़चन रहने की संभावना है।
एल्युमीनियम की कीमतों के 137 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 140 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। एल्युमीनियम कॉर्प ऑफ चाइना, जिसे चाल्को भी कहा जाता है, ने कहा है कि प्राइमरी एल्युमीनियम सेगमेट में उसकी आय में 10% की गिरावट के बावजूद कुल आय में 15.2% की बढ़ोतरी हुई है। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2019)