बेस मेटल की कीमतों में रह सकता है मिला-जुला रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहने की संभावना है।

तांबे (सितंबर) में उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली हो सकती है और कीमतें 447 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 442 रुपये तक गिर सकती है। चीन के जियांग्सी कॉपर कंपनी ने जनवरी-जून के बीच 7,49,300 टन रिफाइंड तांबे के कैथोड का उत्पादन किया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 3.5% अधिक है और इसी अवधि में 1,02,000 टन तांबे का कंसेन्टेंट का उत्पादन किया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 0.2% अधिक है।
जिंक की कीमतों के 180 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 185 रुपये और लेड की कीमतों के 152 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 156 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। निकल की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है और कीमतों के 1,140 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 1,180 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है।
पापुआ न्यू गिनी के निकल प्लांट में कचरे के फैलाव के बाद आपूर्ति में कमी आने की आशंका से शंघाई में निकल की कीमतें रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुँच
गयी हैं। एल्युमीनियम की कीमतों के 141 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 135 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2019)