बेस मेटल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

तांबे की कीमतों के 440 रुपये पर सहारे के साथ 448 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। जापान के प्रमुख तांबा स्मेल्टर पैसफिक कॉपर का अनुमान है कि अगले वर्ष में विश्व स्तर पर तांबे की कमी अधिक नहीं रह सकती है क्योंकि चीन में उत्पादन बढ़ा है और व्यापार विवाद के कारण माँग कम हुई है। आज शुरुआती कारोबार में लंदन में तांबे की कीमतों में गिरावट हुई है क्योंकि अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता से व्यापार विवाद के समाधन को लेकर कोई सकारात्मक संकेत नही मिला। चीन के अधिकारियों द्वारा मोंटाना और नेबरास्का की यात्रा को रद्द किये जाने के बाद चीन एवं अमेरिका के बीच व्यापार विवाद को लेकर संशय बरकरार है।
जिंक की कीमतों के 182 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 188 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। लेड की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों के 153 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 156 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। निकल की के 1,250 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,280 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है।
इंटरनेशनल निकल स्टडी ग्रुप के अनुसार जुलाई में विश्व स्तर पर निकल बाजार में पिछले महीने के 2,700 टन की कमी की तुलना में 6,700 टन की कमी दर्ज की गयी है। एल्युमीनियम की कीमतों के 140 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 137 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2019)