बेस मेटल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

तांबे की कीमतों के 448 रुपये पर रुकावट के साथ 440 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। लंदन में तांबे की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्टीवन म्यूचिन ने कहा है कि वे और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिध रॉबर्ट लाइटजर अगले दो हफ्ते में अगले दौर की वार्ता के लिए चीन के उप-प्रमुख लाइ हे से मिलेंगे।
इंटरनेशनल स्टडी ग्रुप के अनुसार जून में विश्व स्तर पर तांबा बाजार में मई के 70,000 टन की कमी की तुलना में 21,000 टन की कमी दर्ज की गयी है। चिली की तांबा खनन कंपनी कोडेल्को ने कल 2 अरब डॉलर के बॉन्ड जारी किये हैं और छोटी अवधि के नोट्स की पुनर्खरीद का प्रस्ताव किया है। जिंक की कीमतों के 182 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 188 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। लेड की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों के 153 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 156 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। निकल की कीमतों के 1,200 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,250 रुपये के स्तर पर अड़चन रहने की संभावना है। एल्युमीनियम की कीमतों के 139 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 136 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2019)