बेस मेटल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा चीन के व्यापार नियमों से व्यापार करार के बाधित होने के बयान के बाद लंदन और शंघाई में बेस मेटल की कीमतों में उठापटक हुई। ट्रंप ने कहा है कि वे कोई भी खराब करार नही करेंगें और चीन विश्व व्यापार संगठन के अनुसार व्यापार को लेकर अपने वादे को पूरा करने में असफल रहा है।
तांबे की कीमतों के 440 रुपये पर सहारे के साथ 446 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्टीवन म्यूचिन ने कहा है कि वे और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटजर अगले दो हफ्ते में अगले दौर की वार्ता के लिए चीन उपप्रमुख लाइ हे से मिलेंगे।
इंटरनेशनल स्टडी ग्रुप के अनुसार जून में विश्व स्तर पर तांबा बाजार में मई के 70,000 टन की कमी की तुलना में 21,000 टन की कमी दर्ज की गयी है। जिंक की कीमतों के 180 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 185 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। लेड की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों के 153 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 156 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। निकल की कीमतों के 1,210 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,245 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। एल्युमीनियम की कीमतों के 138 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 135 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2019)