बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

तांबे (अक्टूबर) की कीमतों के 440 रुपये पर सहारे के साथ 446 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। चीन के कॉमर्स मंत्री वांग शूवेन ने कहा है कि दोनों देश शांति से और तार्किक ढँग से व्यापार विवाद को सुलझा लेंगें। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज से चीन की कंपनियों को हटाने पर विचार कर रहे हैं, जो इस विवाद में एक तनाव को बढ़ाने वाला कदम होगा।
जिंक (अक्टूबर) की कीमतों के 180 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 185 रुपये के स्तर पर अड़चन रहने की संभावना है। लेड (अक्टूबर) की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों के 152 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 156 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। निकल (अक्टूबर) की कीमतों के 1,210 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 1,245 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है।
एल्युमीनियम की कीमतों के 137 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 133 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। अक्टूबर से दिसंबर के बीच जापान को निर्यात किये जाने वाले एल्युमीनियम पर प्रीमियम 97 डॉलर प्रति टन तय किया गया है, जो पर्याप्त आपूर्ति और ऑटो उद्योग की ओर से कम होती माँग के कारण पिछली तिमाही की तुलना में 10% कम है। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2019)