बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है।

चीन और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति की उम्मीद से बेस मेटल की कीमतों को मदद मिल सकती है। तांबे की कीमतों के 438 रुपये पर सहारे के साथ 445 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा चीन के प्रमुख व्यापार वार्ताकार से मिलने के बयान के बाद शंघाई में तांबे की कीमतों में बढ़ोतरी हुई, लेकिन निवेशकों की सतर्कता के कारण लंदन में कीमतों में नरमी रही।
जिंक की कीमतों के 182 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 187 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। वेदांत ने कहा है कि वह नामीबिया स्थित स्कॉर्पियन जिंक ऑपरेशन को तकनीकी कारणों से नवंबर के प्रारंभ से लेकर फरवरी 2020 तक बंद करेगी।
लेड की कीमतों के सीमित दायरे रहने की संभावना है और कीमतों के 154 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 158 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। निकल की कीमतों के 1,220 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 1,270 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। एल्युमीनियम की कीमतों के 132 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 136 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2019)