बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है। 

तांबे की कीमतों के 445 रुपये पर बाधा के साथ 440 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। चिली की एंटोफागस्टा मिनरल, विश्व की प्रमुख तांबा उत्पादकों में से एक, ने अपने कर्मचारियों के साथ समझौता करके होने वाली हड़ताल को टाल दिया है। कंपनी अपने श्रमिकों को 17,000 डॉलर के बोनस और 1% की वेतन वृद्धि के साथ 36 महीने के नये कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार चीन और अमेरिका के बीच व्यापार विवाद के कारण 2019 में वैश्विक वृद्धि 2008-09 के वित्तीय संकट के बाद सबसे धीमी रह सकती है।

जिंक की कीमतों के 183 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 188 रुपये के स्तर पर अड़चन रहने की संभावना है। लेड की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों के 154 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 158 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। निकल की कीमतों के 1,250 के स्तर पर रुकावट के साथ 1,220 के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। स्टेनलेस स्टील और इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर की ओर से कमजोर माँग के कारण शंघाई में निकल की कीमतें 30 अगस्त के बाद निचले स्तर 131750 युआन प्रति टन पर पहुँच गयी है। एल्युमीनियम की कीमतों के 132 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 136 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2019)