बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहने की संभावना है।

अमेरिकी प्रशासन ने कहा है कि चिली में इस महीने होने वाले हस्ताक्षर के लिए अंतरिम व्यापार करार तय कार्यक्रम पर पूरा नहीं हो सकता है, लेकिन इसका यह मतलब नही है कि समझौता पूरा नही होगा। तांबे (नवंबर) की कीमतों के 445 रुपये पर रुकावट के साथ 441 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। चीन-अमेरिका के बीच व्यापार करार होने में अभी देरी की संभावना से लंदन में तांबे की कीमतों में गिरावट हुई है।
इंटरनेशनल कॉपर स्टडी ग्रुप के अनुसार विश्व स्तर पर रिफाइंड जिंक बाजार में जुलाई में 48,000 टन तांबे की कमी दर्ज की गयी है, जबकि जून में 36,000 टन तांबे की कमी थी। जिंक (नवंबर) की कीमतों के 187 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 192 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है।
लेड (नवंबर) की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों के 158 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 161 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। निकल (नवंबर) की कीमतों में तेजी जारी रह सकती है और कीमतों के 1,200 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,230 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है।
एल्युमीनियम (नवंबर) की कीमतों के 130 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 133 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2019)