कच्चे तेल में उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली संभव - एसएमसी

कच्चे तेल में उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली होने की संभावना है।

कच्चे तेल की कीमतें 3,970 रुपये पर बाधा के साथ 3,880 रुपये स्तर पर पहुँच सकती है। अमेरिकी डिलिवरी हब कुशिंग में कच्चे तेल के भंडार में बढ़ोतरी होने की औद्योगिक रिपोर्ट के कारण आज तेल की कीमतों में नरमी देखी जा रही है। एपीआई के अनुसार डिलिवरी हब कुशिंग, ओक्लोहामा, में कच्चे तेल के भंडार में 12 लाख बैरल की बढ़ोतरी हुई है। चीन और अमेरिका के बीच 16 महीने से चले रहे व्यापार विवाद के कारण कमजोर वैश्विक रुझानों के बाद विश्व स्तर पर तेल की माँग में कमी आने की आशंका बढ़ी है।
अमेरिकी प्रशासन ने कहा है कि चिली में इस महीने होने वाले हस्ताक्षर के लिए अंतरिम व्यापार करार तय कार्यक्रम पर पूरा नहीं हो सकता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि समझौता पूरा नहीं होगा।
ओपेक और उसके सहयोगी देश तेल बाजार को संतुलित करने के लिए जनवरी से ही अपने तेल उत्पादन को प्रतिदिन 12 लाख बैरल तक कटौती कर रहे हैं।
नेचुरल गैस वायदा में मुनाफा वसूली होने की संभावना है और कीमतों में 192 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 186 रुपये तक गिरावट दर्ज की जा सकती हैं। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2019)