बेस मेटल की कीमतों में तेजी की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है।

चीन में कोरोनोवायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 563 हो गयी है जबकि विशेषज्ञों ने इस रोग से बचाव और इलाज के लिए दवाओं की खोज का काम तेज कर दिया है। जनवरी में चीन के आयात और निर्यात में कमी आने की संभावना है जबकि 2019 के अंत में थोड़ी बढ़ोतरी हुई थी।
तांबें की कीमतों के 434 रुपये पर सहारा के साथ 440 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा खुले बाजार के माध्यम से भारी लिक्वीडिटी बढ़ाए जाने के कारण कल तांबें की कीमतों में तेज उछाल दर्ज की गयी।
कोरोनोवायरस के प्रकोप के कारण चीन में तांबा स्मेल्टर जनवरी की तुलना में फरवरी में उत्पादन में 15% की कमी करेगें। जिंक की कीमतों में 171 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 176 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है।

एलएमई में जिंक की नकद कीमतों का तीन महीने के कॉन्टैंक्ट पर प्रीमियम कम होकर 5.25 डॉलर प्रति टन रह गया है जो दिसंबर के बाद सबसे कम है। लेड की कीमतें सीमित रह सकती है और कीमतों को 144 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 147 रुपये के स्तर पर बाधा रहने की संभावना है। निकल की कीमतों में रिकवरी की संभावना है और कीमतों के 950 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 970 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है।
एल्युमीनियम की कीमतों में 136 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 139 रुपये तक बढ़त होने की संभावना है। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2020)