कच्चे तेल में उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली की संभावना - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी रहने की संभावना है।

चीन में कोरोनोवायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद चीन में तेल की माँग में कमी की आशंका से निपटने के लिए प्रमुख तेल उत्पादकों द्वारा अधिक कटौती करने की संभावना से तेल की कीमतों में आज बढ़त देखी जा रही है। तेल की कीमतों में गिरावट को रोकने के लिए ओपेक और सहयोगी देशों ने तेल उत्पादन में 1.7 मिलियन बैरल की मौजूदा कटौती के साथ ही 6,00,000 बैरल प्रति दिन की अतिरिक्त कटौती करने का सुझाव दिया है।
कच्चे तेल की कीमतें 3,630 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 3,700 रुपये पर पहुँच सकती हैं। ओपेक ने 2020 में अपने कच्चे तेल की माँग में 2,00,000 बैरल प्रति दिन कमी होने का अनुमान लगाया है, जिससे उम्मीद है कि ओपेक प्लस अगले महीने जब संभव हो तो अतिरिक्त कटौती को लागू करेगा।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में रिकवरी दर्ज की जा सकती है और कीमतें 128 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 135 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है।
अमेरिका में अगले दो हफ्ते में अनुमान से अधिक ठंड और हीटिंग के लिए गैस की अधिक माँग होने की संभावना से अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में कल 3% की उछाल दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2020)