बेस मेटल में तेजी की उम्मीद - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं।


तांबे की कीमतें 496 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 504 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। चीन के प्रमुख शेयरों में भारी नुकसान के बीच गुरुवार की गिरावट के बाद, आज शंघाई में बेस मेटल की कीमतों में मिलाजुला कारोबार हुआ। कोरोना वायरस के लिए वैक्सिन को लेकर बेहतर खबरों के बाद बाजार सेंटीमेंट के बेहतर रहा लेकिन वैश्विक स्तर पर बढ़ते कोरोना वायरस मामलों, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में गिरावट और ओपेक प्लस के करार के बाद तेल की कीमतों में गिरावट से कीमतों पर दबाव बढ़ा।
जिंक की कीमतें 174 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 179 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। चीन में घरेलू खपत में सुधर की उम्मीद से शंघाई में जिंक की कीमतों को मदद मिल सकती है। लेड की कीमतें 145 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 150 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। निकल की कीमतों में उछाल दर्ज की जा सकती है और 1,006 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,028 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है।
एल्युमीनियम की कीमतें 136 रुपये के सहारा लेते हुये 140 के स्तर पर पहुँच सकती हैं। चीन में सार्वजनिक स्तर पर भंडार कम होने से कीमतों को मदद मिल रही है जबकि बाजार में मुनाफा वसूली के कारण कीमतों पर दबाव रह सकता है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2020)