कच्चे तेल की कीमतों में मुनाफा वसूली के संकेत- एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं और कीमतों को 3,140 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 2,960 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बाद औद्योगिक समूह की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में गिरावट के कारण आज तेल की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। एपीआई के अनुसार अमेरिकी कच्चे तेल का भंडार 6.8 मिलियन बैरल की गिरावट के साथ 531 मिलियन बैरल रह गया है जबकि बाजार का अनुमान 3,57,000 बैरल की बढ़ोतरी का था। तेल की कीमतों को फेड की स्थिर पॉलिसी, जो अमेरिकी डॉलर को कमजोर करती है, से मदद मिलती रहेगी। कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के कारण ईंधन की कम होती माँग चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि दुनिया भर में तेल की दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्ता अमेरिका सहित दुनिया भर में संक्रमण में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
नेचुरल गैस की की कीमतें एक दायरे में कारोबार कर सकती है और कीमतों को 129 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 143 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकता है। कम गर्म मौसम और एयर कंडीशनिंग के लिए कम माँग के बावजूद पाइपलाइन निर्यात में वृद्धि के कारण कल अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में 2% की बढ़ोतरी हुई है। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2020)