बेस मेटल में मिला-जुला रुझान रहने की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं।

तांबे की कीमतें 518 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 508 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। आज एलएमई और शंघाई दोनों एक्सचेंजों में बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान है क्योंकि निवेशक आज जारी होने वाले अमेरिकी बेरोजगारी लाभों के लिए प्रारंभिक और निरंतर दावों के आँकड़ों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अमेरिकी आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के एक नये दौर की अनिश्चितता के कारण निवेशक आर्थिक स्थिति को लेकर सतर्क है। जुलाई में चीन में कच्चे तांबे के आयात (एनोड और कैथोड्स) में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 81% की वृद्धि के साथ 762,211 टन और जून की तुलना में 16% की वृद्धि हुई है।
जिंक की कीमतें 192 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 186 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। लेड की कीमतें 151 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 156 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर में कमजोरी के बीच मेटल की आपूर्ति बढ़ने से कीमतों में गिरावट आ सकती है। निकल की कीमतों को 1,050 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,098 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है। प्रमुख उपभोक्ता चीन में तेजी से बढ़ते स्टेनलेस स्टील उत्पादन से प्रमुख घटक निकल की माँग और कीमतों को मदद मिली है। इस वर्ष वैश्विक स्तर पर प्राथमिक निकल बाजार में 2019 में 33,000 टन की कमी की तुलना में 100,000 टन सरप्लस है जो 2015 के बाद से बाजार का पहली बार सरप्लस है।
एल्युमीनियम की कीमतें 144 रुपये के पास सहारा के साथ 149 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। एलएमई-निगरानी वाले गोदामों में भंडार में गिरावट और चीन में मजबूत माँग की उम्मीद के कारण कीमतों को समर्थन मिल सकता है। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2020)