कच्चे तेल और नेचुरल गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की संकेत - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं और कीमतों को 3,290 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 3,080 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

कोरोना वायरस महामारी के कारण माँग में रिकवरी और आपूर्ति में तेजी को लेकर चिंता के बावजूद अगस्त और सितंबर में अमेरिकी कच्चे तेल की बड़ी मात्रा में आयात करने की चीन की योजना के कारण आज तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। चीन के सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने अगस्त और सितंबर के लिए अमेरिका के कच्चे तेल के कम से कम 20 मिलियन बैरल के आयात के लिए टैंकरों को अस्थायी रूप से बुक किया है। चीन ने चीन-अमेरिकी व्यापार समझौते की समीक्षा से पहले ऊर्जा और कृषि खरीद को गति दी। दुनिया के प्रमुख आयातक चीन से कच्चे तेल के रिकॉर्ड आयात और वैश्विक स्तर पर कोविड-19 प्रतिबंधें में ढील से तेल की कीमतों को मदद मिली, लेकिन कई देशों में कोरोना वायरस के प्रकोप में फिर से बढ़ोतरी होने से खपत में कमी आने की उम्मीद है। निवेशक पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और उसके सहयोगियों, जिसे ओपेक प्लस के रूप में जाना जाता है, का प्रतिनिधित्व करने वाले पैनल के इस सप्ताह की बैठक से भविष्य में आपूर्ति को लेकर अधिक संकेत की तलाश कर रहे हैं। पैनल की बैठक को पूर्व नियोजित की तुलना में एक दिन बाद 19 अगस्त को तय किया गया है।
नेचुरल गैस की कीमतों में तेजी का रुझान है और कीमतों में 171 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 183 रुपये के स्तर तक बढ़ोतरी हो सकती है। अमेरिका में गैस रिगों की संख्या पिछले हफ्ते 15 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुँच गयी है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2020)