कच्चे तेल और नेचुरल गैस की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं और कीमतों को 3,290 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 3,080 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

अमेरिकी पेट्रोलियम संस्थान (एपीआई) द्वारा कच्चे तेल की आपूर्ति में गिरावट के अनुमान के साथ ही अमेरिका में कच्चे तेल की माँग में रिकवरी को लेकर चिंताओं के कारण आज तेल की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहा। एपीआई के अनुसार 14 अगस्त को समाप्त-सप्ताह में 4.264 मिलियन बैरल की गिरावट हुई है जबकि अनुमान 2.9 मिलियन बैरल की गिरावट का अनुमान था। कोविड-19 के आर्थिक सुधार प्राप्त करने के लिए नवीनतम स्टीमुलस उपायों पर अमेरिकी कांग्रेस के अभी भी आम सहमति तक पहुँचने में असमर्थ होने के कारण कुछ निवेशकों ने अमेरिकी ईंधन की रिकवरी को लेकर चिंता जताई। निवेशकों को अब ओपेक की संयुक्त मंत्रिस्तरीय निगरानी समिति के फैसले का इंतजार है, जिसे 18 अगस्त को स्थागित कर दिया गया था। ओपेक प्लस सदस्य उत्पादन में कटौती की समीक्षा करने वाले हैं।
नेचुरल गैस की कीमतों में तेजी कीा रुझान है और कीमतों में 175 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 185 रुपये के स्तर तक बढ़ोतरी हो सकती है। अमेरिका के पूरे पश्चिमी तट पर मौसम सामान्य से अधिक गर्म रहने की उम्मीद से वातानुकूलन के लिए माँग में बढ़ोतरी होने से नेचुरल गैस की कीमतों में कल बढ़ोतरी हुई है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2020)