कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का रुझान - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं और कीमतों को 3,340 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 3,150 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

प्रमुख उत्पादकों द्वारा कोरोना वायरस संकट के लंबे समय तक जारी रहने से माँग में सुधर को लेकर जोखिम की चेतावनी के कारण आज तेल की कीमतों में नरमी का रुझान है जबकि अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में अनुमान से कम गिरावट हुई है। संयुक्त राज्य अमेरिका में कच्चे तेल के शुद्ध आयात में बढ़ोतरी के बावजूद कच्चे तेल के भंडार में पिछले सप्ताह लगातार चौथे सप्ताह गिरावट हुई है। लेकिन तेल के भंडार में 1.6 मिलियन बैरल की गिरावट रायटर पोल के 2.7 मिलियन बैरल गिरावट के अनुमान से कम है। विश्लेषकों के अनुसार अभी भी तेल भंडार में गिरावट जारी रहने की उम्मीद है।

ओपेक की संयुक्त मंत्रिस्तरीय निगरानी समिति उत्पादन में कटौती के अनुपालन की समीक्षा कर रही थी। समूह ने नाइजीरिया और इराक जैसे सदस्यों को मई और जुलाई के बीच अपने कोटा से अधिक उत्पादन करने के बाद अनुपालन को पूरा करने के लिए अधिक कटौती करने दबाव डाला नेचुरल गैस की कीमतों में तेजी का रुझान है और कीमतों में 176 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 187 रुपये के स्तर तक बढ़ोतरी हो सकती है। अमेरिका के पूरे पश्चिमी तट पर मौसम सामान्य से अधिक गर्म रहने की उम्मीद से वातानुकूलन के लिए माँग में बढ़ोतरी होने से नेचुरल गैस की कीमतों में कल बढ़ोतरी हुई है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2020)