बेस मेटल में तेजी की उम्मीद - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं।

तांबे की कीमतें 527 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 536 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। आज एलएमई और एसएचएफई में बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान है जबकि निवेशक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के आज जैक्सन होल में अमेरिकी मौद्रिक नीति को लेकर भाषण का इंतजार कर रहे है। इसके अलावा, इंडोनेशिया में फ्रीपोर्ट-मैकमोरन के ग्रासबर्ग कॉपर एंड गोल्ड खदान में निरंतर प्रदर्शन और एलएमई में तांबे के कम होते भंडार के कारण भी तांबे की कीमतों में तेजी दर्ज की। लेकिन दक्षिण चीन सागर के मुद्दे पर अमेरिका-चीन के बीच विवाद और कमजोर माँग के कारण तांबे की कीमतों पर दबाव पड़ा। अमेरिका ने बुधवार को 24 चीनी कंपनियों को काली सूची में डाल दिया और कहा कि यह दक्षिण चीन सागर में निर्माण और सैन्य कार्यों का हिस्सा है।
जिंक की कीमतें 194 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 198 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। चीन में इस्पात उत्पादन में तेजी से जिंक की माँग के कारण कीमतें नौ महीने से अधिक समय के उच्चतम स्तर पर पहुँच गयी है। लेड की कीमतें 152 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 156 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। अमेरिका और चीन व्यापार वार्ता और घरेलू स्तर पर पर्याप्त तरलता के कारण अल्पावधि में उच्च स्तर पर लेड कीमतों में उतार-चढ़ाव की उम्मीद है। निकल की कीमतों को 1,108 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,148 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकता है। इंडोनेशियाई एनपीआई संयंत्रा में हड़ताल के कारण आपूर्ति को लेकर चिंता बढ़ गयी है और निवेशकों को लाँग पोजिशन में बढ़ोतरी के लिए प्रेरित किया।
एल्युमीनियम की कीमतों 142 रुपये के पास सहारा के साथ 146 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2020)