कच्चे तेल में तेजी और नेचुरल गैस की कीमतों में गिरावट के संकेत - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं और कीमतों को 3,170 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 2,980 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

सुस्त अमेरिकी आर्थिक सुधर के कारण ईंधन की माँग को लेकर चिंताओं के कारण कल कीमतों के कई सप्ताह के निचले स्तर पर पहुँचने के बाद आज शुरुआती कारोबार में तेल की कीमतों में थोड़ा बदलाव हुआ है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सर्वेक्षण में आर्थिक सुधर के मिला-जुला रहने के बाद दोनों बेंचमार्क कॉन्टैक्ट्स की कीमतों में कल 2% से अधिक गिरावट हुई और डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल की कीमते लगभग चार हफ्तों के निचले स्तर पर और ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतें 21 अगस्त के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर पहुँच गयी। इसी समय, आँकड़ों से पता चलता है कि अगस्त में नौकरियों की विकास दर उम्मीद से धीमी है जबकि जुलाई में कारखाने के ऑर्डर उम्मीद से अधिक थे। ऊर्जा सूचना प्रशासन के अनुसार 28 अगस्त को समाप्त हफ्ते में अमेरिकी गैसोलीन की माँग कम होकर प्रति दिन 8.78 मिलियन बैरल रह गयी। तूफान लॉरा के आगे शटडाउन के कारण अमेरिकी रिफाइनरी की उत्पादन क्षमता पिछले सप्ताह कुल क्षमता का 76.5% तक गिर गयी।
नेचुरल गैस की कीमतों में नरमी का रुझान रह सकता है और कीमतों में 188 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 178 रुपये के स्तर तक गिरावट हो सकती है। ऊर्जा विभाग की गैस भंडार के आँकड़ें से कल अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में गिरावट हुई है। अगले 2 हफ्तों में पूरे मध्य-पश्चिम में मौसम सामान्य से बहुत अधिक ठंडा होने की उम्मीद है, जिससे हीटिंग की माँग बढ़नी चाहिये। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2020)