बेस मेटल की कीमतों में सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित कारोबार करने की संभावना हैं।

तांबे की कीमतें 528 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 521 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। आज जारी होने वाले यूरोपीय सेंट्रल बैंक द्वारा एक नीतिगत फैसले से पहले शंघाई में बेस मेटल की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है और एलएमई में भी कीमतों में नरमी देखी जा रही है। निवेशक अमेरिका और चीन के बीच तनाव पर पैनी नजर रखे हुये हैं। एलएमई में कम होते भंडार के कारण तांबे की कीमतों को मदद मिल सकती है। एक सर्वेक्षण से पता चलता है कि चीन में अमेरिकी कंपनियां इस बात को लेकर काफी डरी हैं कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच तनाव से व्यापार वर्षों तक बाहर हो जायेगा। एलएमई पर तांबे का स्टॉक नवंबर 2005 के बाद से सबसे कम हो गया, जबकि शंघाई एक्सचेंज द्वारा निगरानी किए गये गोदामों में स्टॉक मई के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुँच गया।
जिंक की कीमतें 186 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 190 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। अगस्त में चीन में रिफाइंड जिंक उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 2.8% बढ़कर 4,50,000 टन हो गया है। लेड की कीमतें 146 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 149 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। निकल की कीमतों में तेजी रह सकती है और कीमतों को 1,088 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,127 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकता है। एंटाइट के अनुसार, अगस्त में चीन में रिफाइंड निकल उत्पादन एक साल पहले की तुलना में 15% बढ़कर 14,260 टन हो गया है।
एल्युमीनियम की कीमतें 146 रुपये के पास सहारा के साथ 150 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2020)