सीमित दायरे में रह सकती है कच्चे तेल और नेचुरल गैस की कीमतों में गिरावट के संकेत - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं और कीमतों को 2,890 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 2,750 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

तूफान के कारण अमेरिकी अपतटीय तेल और गैस के उत्पादन के बाधित होने और औद्योगिक समूह की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी कच्चे तेल भंडार में एक बड़ी गिरावट के कारण तेल की कीमतों में आज बढ़ोतरी हुई है। तूफान सैली अमेरिकी खाडी तट से टकराने के कारण 25% से अधिक अमेरिकी अपतटीय तेल और गैस उत्पादन और निर्यात बंदरगाह मंगलवार को बंद हो गये। इससे भंडार को कम करने में मदद मिलने की संभावना है, लेकिन रिफाइनरियों को भी बंद कर दिया गया था, जिससे तेल की माँग में कटौती होगी। अमेरिकी पेट्रोलियम संस्थान के अनुसार अमेरिकी कच्चे तेल का भंडार पिछले सप्ताह 9.5 मिलियन बैरल तक कम हो गया। इस बीच, तेल उत्पादक और व्यापारी दुनिया भर में ईंधन की माँग में कमी को लेकर आशान्वित नही हैं, क्योंकि कोविड-19 महामारी ने अर्थव्यवस्थाओं पर भारी प्रहार किया है। निवेशक ओपेक प्लस द्वारा संयुक्त मंत्रिस्तरीय निगरानी समिति (श्रडडब) को गुरुवार को उत्पादन में गहरी कटौती के अनुपालन पर चर्चा के रूप में देख रहे हैं, लेकिन विश्लेषकों को उम्मीद नही है कि ब्रेंट की कीमतों में हाल के दिनों में 40 डॉलर से प्रति बैरल से नीचे आने के बावजूद आगे भी कटौती की जायेगी।
नेचुरल गैस की कीमतों में गिरावट की संभावना नही है और कीमतों में 169 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 178 रुपये के स्तर तक बढ़ोतरी हो सकती है। मैक्सिको की खाड़ी और अटलांटिक महासागर में कई तूफानों के कारण मैक्सिको की खाड़ी में लगभग 20% नेचुरल गैस का उत्पादन कम होने से कीमतों में 2.5% की तेजी दर्ज की गयी है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2020)