कच्चे तेल में तेजी और नेचुरल गैस की कीमतों में गिरावट के संकेत - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं और कीमतों को 3,140 के स्तर पर बाधा के साथ 2,870 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

लीबिया में तेल उत्पादन फिर से शुरू होने के कारण आज तेल की कीमतों में गिरावट हुई है जबकि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण वैश्विक माँग को लेकर चिंताये बढ़ गयी हैं जबकि मेक्सिको की खाड़ी की ओर बढ़ते एक नये उष्णकटिबंधीय तूफान से नुकसान कम हुआ है। लीबिया के नेशनल ऑयल कॉर्प (एनओसी) ने शनिवार को सुरक्षित तेल बंदरगाहों और सुविधओं से काम शुरू कर दिया है लेकिन उन सुविधओं से उत्पादन शुरू नही हुआ है जहाँ सैनिक अभी रह रहे हैं। दुनिया भर में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण कई सरकारों को प्रतिबंधें को आसान बनाने में बाध आयी है। जिससे यूरोप और अमेरिका में माँग कम हुई है। 

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने रविवार को कहा और चेतावनी है कि अगर लोगों सरकारी नियमों का पालन नहीं करते है तो कोरोना वायरस के प्रसार को रोक ने के लिए एक दूसरा राष्ट्रीय तालाबंदी लागू की जा सकती है। तेल और गैस उत्पादक सैली द्वारा बाधित किये जाने के बाद सप्ताहांत में अपने अपतटीय संचालन को फिर से शुरू कर रहे थे।
तूफान सैली की लहरों और हवाओं से शनिवार को मेक्सिको के अपतटीय तेल उत्पादन का लगभग 17% और लगभग 13% नेचुरल गैस उत्पादन ऑफलाइन था। नेचुरल गैस की कीमतों में गिरावट जारी रह सकती है और कीमतों में 145 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 153 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकता है। (शेयर मंथन, 21 सितंबर 2020)