बेस मेटल में तेजी की उम्मीद - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना हैं।

तांबे की कीमतें 519 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 530 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। विश्व स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बाद आर्थिक रिकवरी को लेकर चिंता के कारण डॉलर के मजबूत होने से आज शंघाई में बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान है और एलएमई में भी कीमतों में मिला-जुला रुझान है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों से अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों के शेयरों में गिरावट आयी, जिससे निवेशकों में चिंता बढ़ गयी और जोखिम से बचने की माँग ने अमेरिकी डॉलर सूचकांक को छह सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुँचा दिया जिससे तांबे की कीमतों पर दबाव पड़ा। यूरोप क्षेत्रों के सितंबर महीने का उपभोक्ता विश्वास सूचकांक और अगस्त महीने के अमेरिकी लंबित घरेलू बिक्री के आँकड़ें आज जारी किये जायेगें। अमेरिका और चीन के तनावों से धातु बाजार पर असर पड़ने की आशंका है और आगे भी अमेरिकी चुनाव के बाद भी तनाव बढ़ सकता है क्योंकि दोनों उम्मीदवारों ने कहा है कि वे दुनिया में चीन के प्रभाव को सीमित करना चाहते हैं।
जिंक की कीमतें 189 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 194 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। लेड की कीमतें 146 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 148 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। निकल की कीमतों में तेजी रह सकती है और कीमतों को 1,048 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,085 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है। तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मैगुफुली ने शनिवार को कहा कि तंजानिया और बुरुंडी एक संयुक्त निकल प्रसंस्करण संयंत्रा के निर्माण पर बातचीत कर रहे हैं।
एल्युमीनियम की कीमतें 142 रुपये के पास सहारा के साथ 145 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। चीन की विशालकाय एल्युमीनियम स्मेल्टर चाइना होंगकियाओ ग्रुप लिमिटेड ने पिछले हफ्ते कहा कि उसने युन्नान में एक एल्युमीनियम स्मेल्टर में उत्पादन का प्रारंभिक चरण शुरू कर दिया है जो पनबिजली के माध्यम से संचालित होता है। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2020)