बेस मेटल में तेजी की उम्मीद - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना हैं।

तांबे की कीमतें 526 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 536 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। विश्व स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बाद आर्थिक रिकवरी को लेकर चिंता और कई देशों द्वारा सार्वजनिक जीवन पर नये प्रतिबंध लगाने के कारण आज शंघाई और एलएमई में आज बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान है। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल ने मंगलवार को कहा कि अगर कांग्रेस से आगे कोई राजकोषीय प्रोत्साहन नहीं मिलता है, अमेरिकी अर्थव्यवस्था में आने वाले महीनों में मंदी का दौर शुरू हो सकता है। ग्लेनकोर ने कहा कि डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो की सहायक कंपनी कमोटो कॉपर कंपनी (केसीसी) 2020 तक कैथोड के रूप में 2,70,000 टन तांबे का उत्पादन कर सकती है। अमेरिका-चीन के तनाव का असर आगे चल रही धातुओं पर भी पड़ेगा।
जिंक की कीमतें 192 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 195 रुपये, लेड की कीमतें 143 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 146 के स्तर पर पहुँच सकती हैं। निकल की कीमतों में तेजी रह सकती है और कीमतों को 1,050 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,085 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है। चीन के स्टेनलेस स्टील सेक्टर की ओर से बेहतर माँग के कारण कीमतों को मदद मिल सकती है। एल्युमीनियम की कीमतें 143 रुपये के पास सहारा के साथ 145 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। चीन की विशालकाय एल्युमीनियम स्मेल्टर चाइना होंगकियाओ ग्रुप लिमिटेड ने पिछले हफ्ते कहा कि उसने युन्नान में एक एल्युमीनियम स्मेल्टर में उत्पादन का प्रारंभिक चरण शुरू कर दिया है जो पनबिजली के माध्यम से संचालित होता है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2020)