बेस मेटल की कीमतों में तेजी के संकेत - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ एक दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं।

तांबे (अक्टूबर) की कीमतें 517 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 525 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। अमेरिकी डॉलर के दो महीने के उच्च स्तर से कमजोर होने के कारण शंघाई में आज बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान है और एलएमई में कीमतों में मिला-जुला रुझान है जबकि निवेशक आगे के राजकोषीय प्रोत्साहन और डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन के बीच पहले राष्ट्रपति चुनाव बहस पर पैनी नजर रखे हुये हैं। राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, चीन का आधिकारिक मैनुफैक्चरिंग पीएमआई अगस्त में 51.0 की तुलना में सितम्बर में 51.5 हो गया है। यूरोप में कोविड-19 की दूसरी लहर और नये राजकोषीय प्रोत्साहन एवं अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में अनिश्चितता के कारण तांबे की कीमतों पर दबाव रह सकता है। चीन में राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों से पहले अंतिम कार्य दिवस पर कारोबार कम होने की उम्मीद है।
जिंक (अक्टूबर) की कीमतें 191 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 194 रुपये, लेड (अक्टूबर) की कीमतें 145 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 148 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। निकल (अक्टूबर) की कीमतों में तेजी रह सकती है और कीमतों को 1,050 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,090 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है।
एल्युमीनियम (अक्टूबर) की कीमतें 143 रुपये के पास सहारा के साथ 146 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। कस्टम विभाग के आँकड़ों के अनुसार, चीन ने अगस्त में लगातार दूसरे महीने आयात की तुलना में अधिक निर्यात किया है और कुल आयात 11 महीने के उच्च स्तर 4,29,464 टन पर पहुँच गया है। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2020)