नेचुरल गैस में तेजी, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की संभावना - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की संभावना हैं और कीमतों को 3,040 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 2,780 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

डेल्टा तूफान से पहले मेक्सिको की खाड़ी को खाली किये जाने के कारण आज तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है लेकिन अमेरिका में कोरोना वायरस राहत की संभावना कम होने के बाद आर्थिक रिकवरी के बाधित होने से कीमतों पर दबाव रह सकता है। अमेरिकी ऊर्जा विभाग के आँकड़ों के अनुसार अमेरिकी गैसोलीन का भंडार पिछले हफ्ते अनुमान से अधिक कम हुआ है लेकिन उत्पादन और आयात में बढ़ोतरी के कारण कच्चे तेल की आपूर्ति में 50,100 बैरल की बढ़ोतरी हुई है। नॉर्वे में श्रमिकों द्वारा हड़ताल जारी रखने, जिससे छह अपतटीय तेल और गैस क्षेत्रों को बंद कर दिया गया है, से भी कीमतों को मदद मिली। नॉर्वेजियन ऑयल एंड गैस एसोसिएशन के अनुसार हड़ताल से देश की कुल उत्पादन क्षमता में प्रतिदिन 3,30,000 बैरल से अधिक या कुल उत्पादन का लगभग 8% तेल की कटौती होगी।
नेचुरल गैस की कीमतों में उठापटक के साथ तेजी रह सकती है और कीमतों में 182 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 196 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है। तूफान के कारण लगभग 20% अमेरिकी गैस उत्पादन बंद हो गया है। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2020)