नेचुरल गैस में तेजी, कच्चे तेल की कीमतों में एक बड़े दायरे में कारोबार करने की संभावना - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के एक बड़े दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं और कीमतों को 3,040 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 2,880 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

अमेरिका और यूरोप सहित विश्व स्तर पर कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के कारण तेल की माँग की रिकवरी बाधित रहने और अमेरिकी गैसोलीन के भंडार में आश्चर्यजनक उछाल के बाद आज तेल की कीमतों में गिरावट हुई है। अमेरिकी ऊर्जा सूचना प्रशासन (ईआईए) के आँकड़ों के अनुसार 16 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में अमेरिकी गैसोलीन के स्टॉक में 1.9 मिलियन बैरल की बढ़ोतरी हुई है जबकि अनुमान 1.8 मिलियन बैरल की गिरावट का था। ईआईए के अनुसार 16 अक्टूबर को समाप्त चार सप्ताह में गैसोलीन की कुल आपूर्ति औसतन 18.3 मिलियन बैरल प्रति दिन रही है जो एक साल पहले की समान अवधि से 13% कम है। कई अमेरिकी राज्यों और यूरोप में कोविड -19 संक्रमणों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ, नये लॉकडाउन और चीन द्वारा विदेशी यात्राओं पर प्रतिबंध के कारण ईंधन की माँग बाधित रह सकती है।

नेचुरल गैस की कीमतों में उठापटक के साथ तेजी रह सकती है और कीमतों में 215 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 2,27 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है। अमेरिका में सामान्य मौसम की तुलना में अधिक ठंड पड़ने के बाद हीटिंग के लिए गैस की अधिक माँग से कल नेचुरल गैस की कीमतों में उछाल दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2020)