बेस मेटल में तेजी रुझान के साथ उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित कारोबार करने की संभावना हैं लेकिन उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली हो सकती है।

तांबे की कीमतें 526 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 531 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। शंघाई में बेस मेटल की कीमतों में आज बढ़त देखी जा रही है जबकि एलएमई में कीमतों में मिला-जुला रुझान है क्योंकि निवेशकों की नजर अमेरिकी जीडीपी की तीसरी तिमाही के अनुमान से बेहतर आँकड़ों, बेरोजगारी के आँकड़ों और वैश्विक स्तर पर सीओवीआईडी -19 के मामलों में वृद्धि पर रही। अमेरिकी डॉलर में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि यूएस-यूरोप में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण नए सिरे से लॉकडाउन लगाये जाने शुरु हो गये हैं, जिससे सुरक्षित निवेश के लिए निवेशकों के बीच डॉलर की माँग बढ़ गयी। इस साल चीन की अर्थव्यवस्था 2.1% बढ़ने की उम्मीद है, जो चार दशकों से अधिक समय में इसकी सबसे कमजोर गति है, लेकिन रॉयटर्स पोल के अनुसार 2021 में उत्पादन तेजी से उछल सकता है। चीन दुनिया का सबसे बड़ा धातु उपभोक्ता है।

जिंक की कीमतें 201 के स्तर पर सहारा के साथ 204 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। लेड की कीमतें 148 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 152 रुपये के स्तर पर पहुंच सकती हैं। निकट भविष्य में लेड कीमतों में वृद्धि होने की उम्मीद है क्योंकि द्वितीयक लेड स्मेल्टरों ने उत्पदन में कटौती की है। निकल की कीमतों में तेजी रह सकती है और कीमतों को 1,155 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,195 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है। एलएमई में तीन महीने के कॉन्टैंक्ट पर नकद निकल का डिस्काउंट कम होकर 32.50 डॉलर प्रति टन रह गया है जो सितंबर की शुरुआत के बाद से सबसे कम है और एलएमई गोदामों में धातु की कम उपलब्धता का संकेत करता है। एल्युमीनियम की कीमतें 149 रुपये के पास सहारा के साथ 152 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2020)