बेस मेटल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं लेकिन उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली हो सकती है।

तांबे की कीमतें 523 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 529 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। शंघाई में तांबे की कीमतों में एक महीने के निचले स्तर पर गिरावट देखी जा रही है जबकि एलएमई में भी कीमतों में नरमी का रुझान है क्योंकि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच इस सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले अनिश्चितता को लेकर सावधानी के कारण दबाव देखा जा रहा है। चिली की कैंडेलारिया तांबा खदान में कंपनी और दो श्रमिक यूनियनों के बीच कॉन्टैंक्ट को लेकर विवाद में प्रस्ताव पर समझौते के कोई संकेत नहीं के परिचालन का निलंबन शुक्रवार को भी जारी रहा।
जिंक की कीमतें 200 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 203 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। लेड की कीमतें 148 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 152 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। पेरू, बोलीविया और मैक्सिको जैसे प्रमुख उत्पादक देशों में तालाबंदी के कारण खदानों से जिंक के उत्पादन में 4.4% और लेड के उत्पादन में 4.7% की गिरावट देखी गयी है। निकल की कीमतों में तेजी रह सकती है और कीमतों को 1,130 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,156 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकता है। शीर्ष निकल अयस्क उत्पादक फिलीपींस के हिनटुआन खदान में 19 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद 10 नवम्बर तक खदान को बंद कर दिये जाने से आपूर्ति में कमी की आशंका से कीमतों को मदद मिल सकती है।
एल्युमीनियम की कीमतें 151 रुपये के पास सहारा के साथ 154 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। इंटरनेशनल एल्युमीनियम इंस्टीट्यूट के मुताबिक, सितम्बर में प्रति दिन औसतन 1,05,000 टन का उत्पादन हुआ है जो 2019 में सालाना उत्पादन की तुलना में 3.3% अधिक रहा। (शेयर मंथन, 02 नवम्बर 2020)