नेचुरल गैस में तेजी, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के रुझान - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना हैं और कीमतों को 2,790 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 2,650 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप में कोविड-19 के संक्रमण में उछाल के कारण कच्चे तेल की माँग को लेकर जोखिम, लीबिया और इराक से बढ़ती आपूर्ति और अमेरिकी चुनाव को लेकर ऊहापोह के कारण तेल की कीमतों में आज गिरावट हुई है। यूरोप के देशों में इटली उन देशों में फिर से शामिल हो गया है जहाँ कोविड-19 संक्रमण दर को नियंत्रित करने के उद्देश्य से तालाबंदी फिर से की जा रही है। कमजोर माँग और बढ़ती आपूर्ति के बारे में चिंता के कारण पिछले हफ्ते तेल की कीमतों में गिरावट के बाद रूसी के ऊर्जा मंत्री द्वारा जनवरी में योजनाबद्ध कच्चे तेल के उत्पादन में देरी के लिए घरेलू तेल कंपनियों के साथ बातचीत के बाद कीमतों में लगभग 3% की वृद्धि हुई। रूसी ऊर्जा मंत्री अलेक्जेंडर नोवाक ने 2021 में तेल उत्पादन प्रतिबंधे के संभावित विस्तार पर चर्चा करने के लिए सोमवार को रूसी तेल कंपनियों के शीर्ष प्रबंधिकों के साथ मुलाकात की।
नेचुरल गैस की कीमतों में उठापटक के साथ तेजी रह सकती है और कीमतों में 237 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 243 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकता है। लिक्वीफॉइड नेचुरल गैस (एलएनजी) की अनुमान से अधिक निर्यात माँग और कम उत्पादन के कारण नेचुरल गैस वायदा की कीमतें बढ़त के साथ बंद हुई। (शेयर मंथन, 03 नवम्बर 2020)