बेस मेटल की कीमतों में तेजी के रुझान - एसएमसी साप्ताहिक रिपोर्ट

बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना हैं क्योंकि कोविड-19 के संभावित वैक्सीन पर अधिक प्रगति और उसके वितरण से वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी आने की संभावना और धातुओं की माँग में बढ़ोतरी की उम्मीद से कीमतों को मदद मिल सकती है जबकि वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामलों में वृद्धि से बढ़त सीमित रह सकती है।

अमेरिकी खनन कंपनियाँ जो बिडेन के जलवायु परिवर्तन के एजेंडे के साथ खुद को संरेखित अनुकूल बनाने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही हैं। उनका मानना है कि तांबा और अन्य धातुयें कार्बन उत्सर्जन को कम करने और देश के ऑटोमोबाइल को विद्युतीकृत करने के लिए अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद कर सकती हैं। तांबे की कीमतें 525-550 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। चीन के नये बैंक ऋण अक्टूबर में उम्मीद से अधिक कम हो गये, लेकिन गिरावट संभवतः मौसमी है और नीति निर्माताओं को अर्थव्यवस्था के लिए ठोस समर्थन बनाये रखने की उम्मीद है। दुनिया का शीर्ष उपभोक्ता अर्थव्यवस्था को मदद करने के लिए स्थानीय सरकारों को आवंटित विशेष फंडों के खर्च में तेजी लायेगा।
जिंक की कीमतें 200-215 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है जबकि लेड की कीमतें 148-158 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। चीन के मेटल रिसर्च हाउस एन्टाइके के अनुसार इस वर्ष अल्पकालिक घाटे के बाद वैश्विक स्तर पर जिंक कंसेन्टेंट बाजार के 2021 में सरप्लस रहने का अनुमान है। निकल की कीमतें 1,160 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,240 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। प्रमुख खनन कंपनियों ने-निकल एशिया और ग्लोबल फेरोनिकेल होल्डिंग्स-कोविड-19 के जवाब में अपने कुछ संचालन को निलंबित कर दिया है।
एल्युमीनियम की कीमतें 152-165 रुपये के दायरे कारोबार कर सकती है। इस साल 3.2 मिलियन टन के वैश्विक सरप्लस के पूर्वानुमान के बावजूद, एलएमई में एल्युमीनियम की कीमतें पिछले सप्ताह मार्च 2019 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुँच गयी है। चीन ने इस वर्ष अब तक 766,000 टन प्राथमिक एल्युमीनियम का आयात किया है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2020)