बेस मेटल में तेजी रुझान के साथ उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं जबकि उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली की जा सकती है।

तांबे की कीमतें 543 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 550 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। शंघाई में बेस मेटल में आज नरमी का रुझान है जबकि एलएमई में बेस मेटल की कीमतों में भी बढ़त देखी जा रही है। कोविड-19 के दो संभावित वैक्सीन पर अधिक प्रगति और उसके वितरण से वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी आने की संभावना और चीन के फैक्ट्री उत्पादन के अनुमान से अधिक होने के बाद धातुओं की माँग में बढ़ोतरी की उम्मीद से तांबे की कीमतों में 29 महीने के उच्च स्तर पर बढ़ोतरी हुई है। कोविड-19 में सफल वैक्सीन की प्रगति की खबर से विदेशी बाजारों में तेजी आयी। वैक्सिन से महामारी की रोकथाम और बेस मेटल की कीमतों पर नियंत्राण प्रगति की निगरानी की जायेगी। लुंडिन माइनिंग कॉर्प द्वारा संचालित चिली में कैंडेलारिया तांबा खदान के श्रमिक कॉन्टैंक्ट को स्वीकार करने या हड़ताल जारी रखने को लेकर विभाजित हो गये है।
जिंक की कीमतें 210 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 215 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। लेड की कीमतें 152 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 155 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। चीन के रिसर्च ग्रुप एन्टाइके के अनुसार इस वर्ष अल्पकालिक घाटे के बाद वैश्विक स्तर पर जिंक कंसेन्टेंट बाजार के 2021 में सरप्लस रहने का अनुमान है। निकल की कीमतों में तेजी रह सकती है और कीमतों को 1,186 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,207 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकता है। प्रमुख खनन कंपनियों ने-निकल एशिया और ग्लोबल फेरोनिकेल होल्डिंग्स-कोविड-19 के जवाब में अपने कुछ संचालन को निलंबित कर दिया।
एल्युमीनियम की कीमतें 158 रुपये के पास सहारा के साथ 161 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। आधिकारिक आँकड़ों के अनुसार अक्टूबर में चीन का एल्युमीनियम उत्पादन 9.7% बढ़कर रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुँच गया है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2020)