नेचुरल गैस में अड़चन, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के रुझान - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना हैं और कीमतों को 3,410 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 3,320 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में आश्चर्यजनक बढ़ोतरी के कारण आज तेल की कीमतों में नरमी देखी जा रही है जबकि कोविड-19 वैक्सीन को लेकर उत्साहजनक खबरों के बीच ईंधन की माँग में बढ़ोतरी की संभावना से गिरावट सीमित रही। अमेरिका के साथ ही जर्मनी और यूरोप में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के भय की भरपायी कोविड-19 वैक्सीन की खबरों से हुई। अमेरिकी पेट्रोलियम संस्थान के अनुसार अमेरिकी कच्चे तेल, गैसोलीन और डिस्टिलेट के भंडार में पिछले सप्ताह तेजी दर्ज की गयी और कच्चे तेल के भंडार में 1.14 मिलियन बैरल की बढ़ोतरी हुई है जबकि अनुमान 1.42 मिलियन बैरल की गिरावट का था। अमेरिकी ऊर्जा सूचना प्रशासन (ईआईए) के आधिकारिक साप्ताहिक आँकड़ें आज जारी होने वाले है। ईआईए के अनुसार अमेरिकी कच्चे तेल का उत्पादन अगले साल 240,000 बैरल प्रति दिन कम होकर 11.10 मिलियन बैरल प्रति दिन तक पहुँचने की उम्मीद है, जबकि पिछला अनुमान 290,000 बैरल प्रति दिन की गिरावट का था।
नेचुरल गैस की कीमतों में उठापटक के साथ कारोबार हो सकता है और कीमतों को 178 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 185 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकता है। नवीनतम मौसम के अनुसार अमेरिका में अगले 6-10 दिनो और 8-14 दिनों में मौसम के अनुमान से अधिक गर्म रह सकता है। (शेयर मंथन, 09 दिसंबर 2020)