कच्चे तेल की कीमतों में निचले स्तर से वापसी की उम्मीद - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना हैं और कीमतों को 3,570 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 3,490 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

यूनाइटेड किंगडम में तेजी से फैल रहे नए कोरोना वायरस के कारण वहां और अन्य यूरोपीय देशों में अर्थव्यवस्था में गिरावट और ईंधन की की माँग में कमी की चिंता से आज तेल की कीमतों में गिरावट हुई है। कोरोना वायरस के एक नये संस्करण, जिसके बारे में अधिकारियों का कहना है कि मूल की तुलना में 70% अधिक खतरनाक है, के व्यापक प्रसार को लेकर चिंता के कारण कई यूरोपीय देशों ने यूनाइटेड किंगडम से यात्रियों के लिए अपने दरवाजे बंद करना शुरू कर दिया। डॉलर के मजबूत होने के कारण अन्य करेंसी वाले देशों के लिए तेल महँगा हो गया है और माँग कम होने से कीमतों पर दबाव पड़ रहा है।

नेचुरल गैस की कीमतों में उठापटक के साथ कारोबार हो सकता है और कीमतों को 195 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 204 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकता है। अमेरिकी गैस वायदा कीमतों में बढ़ोतरी हुई है लेकिन कीमतें एक दायरे में ही रही। अमेरिका में अगले दो हफ्ते में मौसम के सामान्य से अधिक गर्म रहने के कारण हीटिंग के लिए माँग कम होने की आशंका है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2020)