कच्चे तेल में तेजी का रुझान - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना हैं और कीमतों को 3,570 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 3,500 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

अमेरिका में लंबे समय से प्रतीक्षित कोरोना वायरस राहत सहायता बिल में बढ़ोतरी किये जाने और वैश्विक आर्थिक रिकवरी की उम्मीद से तेल की माँग बढ़ोतरी रहने की संभावना से आज तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। एशियाई शेयरों में बढ़त के कारण निवेशकों के जोखिम उठाने की क्षमता में वृद्धि के कारण कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि हुई है क्योंकि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने 600-2,000 डॉलर से महामारी राहत भुगतान बढ़ाने के लिए मतदान किया। लेकिन सीनेट इस पर मतदान को स्थगित कर दिया है। फिर भी, कोरोना वायरस लॉकडाउन से जुड़ी चिंताओं के कारण कीमतों की बढ़त पर रोक लग रही है। इंग्लैंड ने पहले से ही कोरोना के दोनों प्रकारों के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए देश के अधिकांश हिस्सों में सख्त प्रतिबंध लगाये हैं। आने वाले वर्षों में जीवाश्म ईंधन की माँग महामारी के बाद भी कमजोर रह सकती है क्योंकि जलवायु परिवर्तन के लिए उत्सर्जन को कई देश कम सीमित करना चाहते हैं। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और रूस, एक समूह सहित सहयोगी ओपेक प्लस के नाम से भी जाना जाता है, की 4 जनवरी होने वाली बैठक भी बाजार पर हावी है। ओपेक प्लस बाजार को समर्थन देने के लिए इस वर्ष रिकॉर्ड तेल उत्पादन में कटौती कर रहा है। समूह जनवरी में 500,000 बैरल प्रति दिन द्वारा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए तैयार है।
नेचुरल गैस की कीमतों में उठापटक के साथ कारोबार हो सकता है और कीमतों को 178 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 184 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकता है। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2020)