एल्युमीनियम में बढ़त, बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना हैं। तांबे की कीमतें 612 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 620 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है।

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा 1.9 ट्रिलियन डॉलर के भारी भरकम प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा के बाद आज सुबह एसएचएफई में बेस मेटल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है और एलएमई पर बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान है। चीन सरकार और केंद्रीय बैंक के प्रोत्साहन में तेजी के बीच बढ़ते औद्योगिक उत्पादन और सट्टेबाजों द्वारा खरीद के कारण पिछले साल में तांबे की कीमतों में 26% की बढ़ोतरी हुई है। तांबे और लौह अयस्क का आयात पूरे वर्ष में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुँच गया, जबकि एल्युमीनियम का निर्यात कम हो गया है।
जिंक की कीमतें 215 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 220 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। लेड की कीमतें 165 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 168 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। निकल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित कारोबार करने की संभावना है और कीमतों को 1,315 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,350 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकता है। प्रमुख निकल उत्पादक फिलीपींस ने एक द्वीप पर खनन पर रोक लगाने का आदेश दिया जो कुछ परियोजनाओं का केन्द्र है। स्टेनलेस स्टील में इस्तेमाल होने वाले निकल स्टील पिग की लागत अधिक हो गयी है, क्योंकि कई चीनी स्मेल्टर उच्च कीमत वाले निकल कंसेन्टेंट का उपयोग कर रहे हैं जो उन्होंने हाल ही में खरीदा था। शंघाई एक्सचेंज द्वारा मॉनिटर किये गये वेयरहाउस में निकल के भंडार, जो 2020 में आधे से अधिक गिर गया था, में कमी से भी कीमतों को मदद मिली है। एंटाइके रिसर्च के अनुसार चीन में रिफाइंड निकल उत्पादन पिछले साल 1.4% बढ़ा है।
एल्युमीनियम की कीमतों में 162 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 165 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2021)