नेचुरल गैस में बाधा, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित कारोबार करने की संभावना हैं और कीमतों को 4,280 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 4,180 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

अमेरिका के कच्चे तेल के स्टॉक में गिरावट और वैश्विक ईंधन की माँग में वृद्धि के संकेत के बाद तेल की कीमतों में तेजी बरकरार है। अमेरिकी पेट्रोलियम संस्थान के आँकड़ों के अनुसार कच्चे तेल का भंडार 5 फरवरी को समाप्त में 3.5 मिलियन बैरल कम होकर लगभग 474.1 मिलियन बैरल पर पहुँच गया है जबकि रायटर पोल के विश्लेषकों को 9,85,000 बैरल की वृद्धि का अनुमान था। अमेरिकी ऊर्जा विभाग द्वारा तेल भंडार के आँकड़ें आज जारी किये जायेंगे। अधिकांश मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर के कारण कीमतों को मदद मिली है। इस बीच सऊदी अरब ने पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन के अन्य सदस्यों और रूस सहित उसके सहयोगियों द्वारा फरवरी और मार्च में आपूर्ति में अतिरिक्त कटौती से वैश्विक बाजारों को संतुलित करने में मदद मिल रही है। फिर भी, कच्चे तेल की अधिक कीमतें अमेरिकी उत्पादकों को उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं, जबकि यूरोप और एशिया के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण ईंधन की माँग पर रोक लगी हुई हैं।

नेचुरल गैस की कीमतों में तेज उठापटक होने की संभावना है और कीमतों को 208 रुपये के स्तर पर बाधा और 201 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। अगले दो सप्ताह तक अमेरिका के सभी हिस्सों में मौसम के सामान्य से अधिक ठंडा रहने की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2021)