नेचुरल गैस में तेजी, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का रुझान - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित कारोबार करने की संभावना हैं और कीमतों को 4,455 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 4,378 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

आर्कटिक तूफान के कारण देश के सबसे बड़े तेल उत्पादक राज्य टेक्सास में तेल और गैस क्षेत्रों से उत्पादन में 1 मिलियन बैरल की कमी के कारण तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है और कीमतें 13 महीने के उच्च स्तर पर पहुँच गयी हैं। अमेरिका में भारी ठंड के के कारण टेक्सास के तेल के कुओं और रिफाइनरियों को बंद कर दिया गया और नेचुरल गैस और कच्चे पाइपलाइन ऑपरेटरों पर भी रोक लग गयी थी। ओपेक प्लस द्वारा आपूर्ति में कमी, सऊदी अरब द्वारा अतिरिक्त कटौती और कोविड-19 टीकाकरण के कारण माँग में बढ़ोतरी की उम्मीद के कारण तेल की कीमतों को मदद मिली है। सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सलमान ने कहा कि ओपेक और संबद्ध तेल उत्पादकों ने अगले महीने की बैठक के बाद उत्पादन बढ़ाने की योजना की घोषणा की, जिससे कोविड-19 की आशंकाओं को कम करने में मदद मिली लेकिन कहा है कि उत्पादन बढ़ाने को लेकर बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है। अमेरिकी पेट्रोलियम संस्थान के अनुसार 12 फरवरी को समाप्त में अमेरिकी कच्चे तेल का स्टॉक 5.8 मिलियन बैरल घटकर लगभग 468 मिलियन बैरल तक गिर गया है।

नेचुरल गैस की कीमतों में तेज उठापटक होने की संभावना है और कीमतों को 240 रुपये के स्तर पर अड़चन और 233 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। (शेयर मंथन, 18 फरवरी 2021)