ओपेक द्वारा उत्पादन में कटौती की संभावना - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित कारोबार करने की संभावना हैं और कीमतों को 4,830 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 4,740 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

आज ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों में नरमी देखी जा रही है लेकिन प्रमुख तेल उत्पादकों द्वारा आपूर्ति में कटौती के कारण आपूर्ति में कमी के साथ आशावाद के साथ ही इस साल की दूसरी छमाही में संसाधन की माँग में रिकवरी की उम्मीद से 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रही है। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और उसके सहयोगी, ओपेक प्लस, द्वारा इस महीने की शुरुआत में अप्रैल तक बड़े पैमाने पर उत्पादन कटौती को जारी रखने के फैसले से भी सेंटीमेंट को मदद मिली है। वैश्विक अर्थव्यवस्था के बढ़ने के साथ ही निवेशक साल के दूसरी छमाही में माँग में रिकवरी आने की उम्मीद में कमोडिटीज में फंडिंग कर रहे हैं, जबकि कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकों के व्यापक रोलआउट से अधिक लोग इस गर्मी में यात्रा कर सकते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका, दुनिया के सबसे बड़े तेल उपभोक्ता, में पिछले सप्ताह अमेरिकी गैसोलीन के स्टॉक में भारी गिरावट हुई है।
नेचुरल गैस की कीमतों में तेज उठापटक होने की संभावना है और कीमतों को 196 रुपये के स्तर पर अड़चन और 191 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2021)