कच्चे तेल में तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं और कीमतों को 4,840 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 4,765 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

प्रमुख तेल उत्पादकों द्वारा आपूर्ति में कटौती के कारण आपूर्ति में कमी के साथ इस साल की दूसरी छमाही में संसाधन की माँग में रिकवरी की उम्मीद से आज कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है और ब्रेंट कच्चे तेल की कीमते 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रही है। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और उसके सहयोगी, ओपेक प्लस, द्वारा इस महीने की शुरुआत में अप्रैल तक बड़े पैमाने पर उत्पादन कटौती को जारी रखने के फैसले से भी सेंटीमेंट को मदद मिली है। शीर्ष तेल निर्यातक सऊदी अरब ने अप्रैल में कच्चे तेल की आपूर्ति में कम से कम चार उत्तर एशियाई खरीदारों को 15% तक की कटौती की है।
नेचुरल गैस की कीमतों में तेज उठापटक होने की संभावना है और कीमतों को 193 रुपये के स्तर पर अड़चन और 186 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट हुइ है। हल्के तापमान, और उच्च उत्पादन की कीमतों के साथ-साथ नकदी बाजार की कीमतों में गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2021)