बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों को 727 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 722 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

आज शंघाई में बेस मेटल की कीमतों में मिला जुला रुझान है जबकि लंदन में कीमतों में तेजी का रुझान है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 1 मिलियन डॉलर से अधिक की आय वाले अमेरिकियों के पूंजीगत लाभ पर कर में 20% से 39.6% तक की वृद्धि की माँग कर रहे है। भारत और जापान में कोविड-19 मामलों के तेज उछाल के कारण सुरक्षित निवेश के रूप में डॉलर की माँग बढ़ गयी है। बीएचपी के ऑपरेटर ने 21 अप्रैल को कहा है कि दुनिया की सबसे बड़ी तांबे की खान, उत्तरी चिली में एस्कॉनिडा में यूनियन के श्रमिक जून में एक नये सामूहिक कॉन्टैंक्ट पर बातचीत शुरू करेंगे।
जिंक की कीमतें 227 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 230 रुपये, लेड की कीमतें 170 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 174 रुपये, निकल में खरीदारी हो सकती है और कीमतें 1,189 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,215 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। यूरोपीय बाजार में बैटरी के कच्चे माल की बढ़ती माँग के कारण नोर्निनिकल ने फिनलैंड में अपनी निकल रिफाइनरी में उत्पादन बढ़ाने की योजना बनायी है।
एल्युमीनियम की कीमतों को 192 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 188 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। चीन द्वारा कार्बन उत्सर्जन में कटौती पर जोर दिये जाने से एल्युमीनियम की माँग बढ़ने और आपूर्ति कम होने की आशंका से कीमतों को मदद मिल रही है। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2021)