बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों को 764 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 755 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

शंघाई में आज बेस मेटल की कीमतों में नरमी है और एलएमई मेंकीमतों में गिरावट है क्योंकि निवेशकों को आज अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत निर्णय का इंतजार है। इससे पहले तांबे की कीमतें मँगलवार को एक दशक के उच्च स्तर 10,000 डॉलर प्रति टन के रिकॉर्ड स्तर पर चढ़ गयी थी, क्योंकि इस साल चिली में हड़ताल से आपूर्ति बाधित होने की आशंका और मजबूत माँग के कारण कीमतों को मदद मिली है।

जिंक की कीमतें 236 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 230 रुपये, लेड की कीमतें 175 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 170 रुपये, निकल में उच्च स्तर से बिकवाली हो सकती है और कीमतें 1,250 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,284 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। इंटरनेशनल निकल स्टडी ग्रुप के आँकड़ों के अनुसार वैश्विक निकल बाजार का अधिशेष फरवरी में 6,200 टन तक बढ़ गया, जो पिछले महीने में 3,500 टन से कम था। बीएएसएफ और फ्रेंच निकल प्रोसेसर एरमेट 2020 के मध्य में परिचालन शुरू करने के लिए इंडोनेशिया में एक निकल और कोबाल्ट-शोधन परिसर के निर्माण पर विचार कर रहे हैं जिससे प्रतिवर्ष 42,000 टन निकल की आपूर्ति होगी।

एल्युमीनियम की कीमतों को 196 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 192 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। इंटरनेशनल एल्युमीनियम इंस्टीटड्ढूट के आँकड़ों के अनुसार विश्व स्तर पर एल्युमीनियम का उत्पादन मार्च में 5.725 मिलियन टन हो गया है जो फरवरी में संशोधित 5.187 मिलियन टन था। पिछले हफ्ते शंघाई में एल्युमीनियम की कीमतों में सबसे ज्यादा उछाल आया क्योंकि चीनी बाजार में मौसमी माँग चरम पर है।  (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2021)