बेस मेटल और एल्युमीनियम की कीमतों में नरमी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों को 739 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 730 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

मजबूत अमेरिकी रोजगार आँकड़ों और पफेड द्वारा प्रोत्साहन पैकेज को वापस लेने की चिंताओं के कारण कल के कारोबार में शंघाई में बेस मेटल की कीमतों में गिरावट हुई है जबकि एलएमई में भी कीमतों में नरमी का रुझान रहा है। तांबे की कीमतों में रिकॉर्ड ऊँचाई से कल लगातार तीसरे दिन गिरावट हुई है जबकि निवेशक आर्थिक सुधार और निकट अवधि के फेडरल रिजर्व की नीतिगत कार्रवाई पर आगे के संकेतों के लिए अब शुक्रवार को जारी होने वाले अमेरिकी नौकरियों के आँकड़ों की प्रतीक्षा कर रहे है। इस बीच चीन का युआन डॉलर के मुकाबले तीन साल के उच्च स्तर से चौथे दिन कमजोर हुआ, जिससे दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्त वस्तुओं के खरीदारों के लिए डॉलर में धातुओं की कीमत महँगी हो गयी। बेस मेटल के लिए चीन की माँग कमजोर पड़ रही है, जिससे यांगशान में तांबा आयात का प्रीमियम गिरकर 28.50 डॉलर प्रति टन हो गया है, जो कम से कम 2012 के बाद से सबसे कम है।

जिंक में बिकवाली हो सकती है और कीमतें 237 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 233 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। चीन में जिंक उपचार शुल्क (टीसी) पाँच महीने से अधिक समय में अपने उच्चतम स्तर पर पहुँच गया क्योंकि युन्नान प्रांत में बिजली की कमी के कारण स्मेल्टर उत्पादन में कटौती का सामना कर रहे हैं और कच्चे माल जिंक कंसेन्टेंट की माँग कमजोर हो गयी है। लेड की कीमतें 171 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 167 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। निकल में भी उच्च स्तर से बिकवाली हो सकती है और कीमतें 1,300 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,335 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है।
एल्युमीनियम की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित कारोबार करने की संभावना है और कीमतों को 191 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 187 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। (शेयर मंथन, 04 जून 2021)