बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों को 743 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 737 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

कमजोर डॉलर के कारण आज लंदन में तांबे की कीमतों में तेजी देखी जा रही है लेकिन शीर्ष उपभोक्ता चीन में कमजोर माँग के कारण कीमतों पर दबाव पड़ने के कारण इसे 10,000 डॉलर प्रति टन के महत्वपूर्ण स्तर को पार करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। बेस मेटल के लिए चीन की माँग कमजोर पड़ रही है, जिससे यांगशान में तांबा आयात का प्रीमियम गिरकर 28.50 डॉलर प्रति टन हो गया है, जो कम से कम 2012 के बाद से सबसे कम है। लेकिन कीमतों को समर्थन मिल सकता है क्योंकि चिली सरकार के अनुसार कोडेल्को का तांबा उत्पादन अप्रैल में 0.5% सालाना गिरकर 1,32,700 टन और बीएचपी की एस्कॉन्डिडा खदान का उत्पादन 16.5 फीसदी की गिरावट के साथ 85,700 टन रह गया है।
जिंक में बिकवाली हो सकती है और कीमतें 239 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 235 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। लेड की कीमतें 172 रुपये के स्तर पर के साथ 168 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच सॉल्यूशंस के अनुसार, कार बैटरी के रीसाइक्लिंग में वृद्धि के कारण इस साल की दूसरी छमाही में सेकेंडरी लेड उत्पादन या रीसाइक्लिंग को बढ़ावा मिलने की संभावना है। निकल में भी उच्च स्तर से बिकवाली हो सकती है और कीमतें 1,318 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 1,298 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। आँकड़ों से पता चलता है कि सभी चीनी बंदरगाहों में निकल अयस्क का भंडार 28 मई से 2,52,000 टन बढ़कर 4 जून तक 5.95 मिलियन टन हो गया है।
एल्युमीनियम की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित कारोबार करने की संभावना है और कीमतों को 192 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 188 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। (शेयर मंथन, 08 जून 2021)