बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में नरमी रहने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों को 719 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 712 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

प्रमुख उपभोक्ता चीन द्वारा औद्योगिक धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए आने वाले महीनों में अपने भंडार को धीरे-धीरे जारी करने की संभावना से कल तांबे की कीमतों में 5% से अधिक की गिरावट हुई है और कीमतें सात सप्ताह के निचले स्तर पर आ गयी। चीन के राज्य योजनाकारों ने कमोडिटी कीमतों की निगरानी बढ़ाने और हाजिर और वायदा बाजारों की निगरानी को मजबूत करने की अपने वादे को दोहराया है, क्योंकि घरेलू उत्पादक मुद्रास्फीति 12 से अधिक वर्षों में उच्चतम स्तर पर पहुँच गयी है। चीनी सूचना प्रदाता शंघाई मेटल एक्सचेंज मार्केट ने कहा है कि चीन के राज्य भंडार प्रशासन ने 2021 के अंत तक चलने वाले कार्यक्रम में तांबे, एल्युमीनियम और जिंक के अपने भंडार को बेचने की योजना बनायी है। एलएमई के पंजीकृत गोदामों में तांबे का स्टॉक 1,38,300 टन है, जो 12 मई के बाद से 24% अधिक है, जिससे बाजार में आपूर्ति को लेकर चिंता कम हुई है।

जिंक की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित रहने की संभावना है और कीमतें 241 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 238 रुपये, लेड की कीमतें 172 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 168 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। आईएसजेडजी का अनुमान है कि 2021 में विश्व स्तर पर रिफाइंड लेड की माँग की तुलना में आपूर्ति 96,000 टन अधिक हो जायेगी। निकल में भी बिकवाली हो सकती है और कीमतें 1,300 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 1,280 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। निकल की माँग और आपूर्ति में वृद्धि को लेकर जारी अनिश्चितताओं के कारण बाजार में अस्थिरता बढ़ी है।

एल्युमीनियम की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना है और कीमतों को 195 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 192 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। चीन धातु की ऊँची कीमतों को कम करने के लिए अगले महीने अपने सरकारी भंडार से 8,00,000-9,00,000 टन प्राथमिक एल्युमीनियम जारी करना चाहता है। (शेयर मंथन, 16 जून 2021)