एल्युमीनियम में रुकावट, बेस मेटल में मिले-जुले रुझान की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला कारोबार होने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 745 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 737 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

संयुक्त राज्य अमेरिका और शीर्ष धातु उपभोक्ता चीन के फैक्ट्री के कमजोर आँकड़ों के बाद माँग के बारे में चिंताओं के कारण कल तांबे की कीमतों में गिरावट हुई। लेकिन कमजोर डॉलर, चीन में अधिक प्रोत्साहन की उम्मीद और शीर्ष उत्पादक चिली में हड़ताल की संभावनाओं के कारण गिरावट कम हुई। जुलाई में लगातार दूसरे महीने अमेरिकी मैनुफैक्चरिंग गतिविधि धीमी गति से बढ़ी, जबकि चीन की फैक्ट्री गतिविधि 17 महीनों में सबसे धीमी गति से
बढ़ी। दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बीएचपी ग्रुप लिमिटेड की एस्कॉन्डिडा तांबे की खदान में श्रमिकों के संघ ने कंपनी के अंतिम श्रम अनुबंध प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।
जिंक की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतें 249 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 246 रुपये, लेड की कीमतें 176 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 178 रुपये, निकल में भी बिकवाली हो सकती है और कीमतें 1,490 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 1,470 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। निकल के लिए इलेक्ट्रिक वाहन भविष्य में अहम हो सकते हैं, लेकिन वर्तमान स्टेनलेस स्टील की ओर से ही अधिक माँग होती है।
एल्युमीनियम की कीमतें 209 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 206 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। चीन में एल्युमीनियम के एक प्रमुख उत्पादक प्रांत में बिजली की खपत की सीमा से आपूर्ति को लेकर चिंता बढ़ गयी है। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2021)