बेस मेटल में मिले-जुले रुझान, एल्युमीनियम को 207 रुपये रह सकता है सहारा - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला कारोबार होने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 738 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 727 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

आज लंदन में तांबे की कीमतों में गिरावट आयी और कीमतें साप्ताहिक गिरावट की ओर अग्रसर है, क्योंकि मजबूत डॉलर के कारण अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए धतुयें अधिक महँगी हो गयी। कुछ प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में-शीर्ष धातु उपभोक्ता चीन और दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था संयुक्त राज्य अमेरिका सहित-अत्यधिक प्रसार वाले डेल्टा संस्करण के कारण संक्रमण में बढ़ोतरी के कारण धातुओं की माँग कमजोर होने की आशंका है। शीर्ष तांबा खनन कंपनी कोडेल्को का जून उत्पादन सालाना आधार पर 14.9% बढ़कर 1,51,600 टन हो गया, जबकि इसी अवधि में दुनिया की सबसे बड़ी तांबे की खदान एस्कॉन्डीडा में उत्पादन 21.6% गिर गया।
जिंक की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतें 247 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 250 रुपये, लेड की कीमतें 176 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 178 रुपये, निकल में निचले स्तर पर खरीदारी हो सकती है और कीमतें 1,460 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,485 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। शीर्ष उत्पादक इंडोनेशिया से आपूर्ति बढ़ाने को लेकर निवेशक चिंतित हैं। बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण दर और कम अनुकूल फंडामेंटल जैसे कारक नकारात्मक जोखिम पैदा करना जारी रख सकते हैं, जबकि यू.एस. और चीन के बीच बढ़े हुये व्यापार तनाव से भी कीमतों पर दबाव रह सकता है।
एल्युमीनियम की कीमतें 203 के स्तर पर सहारा के साथ 207 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2021)